बंगाल के हल्दिया में पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगी ममता बनर्जी, श्रीराम के नारें के बाद से है नाराज
समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 7फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के हल्दिया में तेल, गैस और आधारभूत संरचना से जुड़ी 4700 करोड़ से ज्यादा की चार महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये सभी परियोजनाएं सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख तेल व गैस कंपनियों एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जुड़ी हैं। इस समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन, जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समारोह में शामिल नहीं होगी।
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में जय श्रीराम के नारे लगाए गए थे जिससे ममता बनर्जी नाराज हो गई थी। इस समारोह में ममता जैसे ही भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ी तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इससे ममता आग बबूला हो गई और उन्होंने भाषण तक देने से इन्कार कर दिया।
ममता ने यह तक कह दिया था कि किसी को भी कार्यक्रम में बुलाकर बेइज्जत करना शोभा नहीं देता।