बीसीसीआई ने जारी किया टीम इंडिया के अगले दो सीजन का शेड्यूल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6फरवरी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले दो सीजन के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के लिहाज से भारतीय क्रिकेटरों को अगले 2 सालों तक क्रिकेट गतिविधियों से ब्रेक मिलता नहीं दिख रहा है।

हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मांग की थी कि बीसीसीआई को आईपीएल के बाद खिलाड़ियों को रेस्ट देने के लिए कम से कम 15 दिन का ब्रेक देना चाहिए. कोच शास्त्री ने कहा था कि इस मुश्किल समय में खिलाड़ियों के लिए दो सप्ताह का ब्रेक जरूरी है। क्योंकि इन दिनों खिलाड़ियों को क्वॉरंटीन और बबल में रहने के चलते खिलाड़ियों मानसिक रूप से थकान का सामना करना पड़ रहा है। आखिरकार आप इनसान ही हैं और तरोताजा होने के लिए ब्रेक का होना जरूरी है।

टीम इंडिया का सीजन 2021-22 और 2022-23 का पूरा शेड्यूल –

अप्रैल से मई 2021
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021)
जून से जुलाई 2021
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (जून)
भारत vs श्रीलंका (3 वनडे, 5 टी20)
एशिया कप
जुलाई से सितंबर 2021
भारत vs जिंब्बावे (3 वनडे)
जुलाई से सितंबर 2021
भारत vs इंग्लैंड (5 टेस्ट)
अक्टूबर 2021
भारत vs दक्षिण अफ्रीका (3 वनडे, 5 टी20)
अक्टूबर से नवंबर 2021 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप
नवंबर से दिसंबर 2021
भारत vs न्यूजीलैंड (2 टेस्ट, 3 टी20)
भारत vs दक्षिण अफ्रीका (3 टेस्ट, 3 टी20)
2022 में टीम का शेड्यूल

जनवरी से मार्च 2022
भारत vs वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी20)
भारत vs श्रीलंका (3 टेस्ट, 3 टी20)
अप्रैल से मई 2022
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022)
जुलाई से अगस्त 2022
भारत vs इंग्लैंड (3 वनडे, 3 टी20)
भारत vs वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी20)
सितंबर 2022
एशिया कप (वेन्यू तय नहीं)
अक्टूबर से नवंबर 2022
आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप (ऑस्ट्रेलिया) नवंबर से दिसंबर 2022
भारत vs बांग्लादेश (2 टेस्ट, 3 टी20)
भारत vs श्रीलंका (5 वनडे)
2023 में टीम का शेड्यूल-

जनवरी 2021
भारत vs न्यूजीलैंड (3 वनडे, 3 टी20)
फरवरी से मार्च 2023
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (4 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20)

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.