दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: सीरियल किलर अजय लांबा गिरफ्तार
कैब चालकों को निशाना बनाने वाला खूंखार अपराधी उत्तराखंड में शव ठिकाने लगाता था।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6 जुलाई: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात सीरियल किलर अजय लांबा को गिरफ्तार कर लिया है। लांबा और उसके गिरोह पर कैब चालकों की हत्याओं का आरोप है। यह गिरोह कैब चालकों को नशे का आदी बनाकर, उनका गला घोंटकर और फिर शवों को उत्तराखंड की गहरी घाटियों (जैसे अल्मोड़ा, हल्द्वानी और उधम सिंह नगर) में फेंककर अपराध को अंजाम देता था ताकि शवों की पहचान न हो सके। चोरी की गई कैब नेपाल में ऊंचे दामों पर बेच दी जाती थीं।
अब तक चार हत्याओं की पुष्टि, एक शव बरामद
पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी चार हत्याओं की पुष्टि की है, हालांकि अभी तक केवल एक शव ही बरामद हो सका है। अधिकारियों को संदेह है कि यह गिरोह कई अन्य लापता कैब चालकों के मामलों में भी शामिल हो सकता है। अजय लांबा पिछले लगभग 10 सालों से नेपाल में छिपा हुआ था और उसने वहां एक स्थानीय महिला से शादी कर ली थी।
लम्बा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
लांबा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, जिसमें दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी और ओडिशा में डकैती के मामले शामिल हैं। गिरोह के दो अन्य सदस्य, धीरेंद्र और दिलीप पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन एक अन्य प्रमुख साथी धीरज अभी भी फरार है। पुलिस वर्तमान में अजय लांबा से गहन पूछताछ कर रही है ताकि दिल्ली, उत्तराखंड और नेपाल तक फैले गिरोह के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।