समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6फरवरी।
प्रख्यात रंगकर्मी पद्मश्री बंसी कौल का निधन आज सुबह हो गया. वह 72 साल के थे. वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. हाल के दिनों में उनका कैंसर की वजह से ऑपरेशन भी किया गया था. नवंबर माह के बाद से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई. आज सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर दिल्ली के द्वारका में उन्होंने अंतिम सांस ली।
बंसी कौल राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक रहे. उन्होंने भोपाल में रंग विदूषक के नाम से अपनी संस्था बनाई. 1984 से रंग विदूषक ने देश और दुनिया में अपनी नाट्य शैली की वजह से अलग पहचान बनाई. बंसी कौल देश के प्रख्यात डिजाइनर रहे हैं. उन्होंने कई बड़े इवेंट की डिजाइनिंग की. अपने आखिरी दिनों तक बंसी कौल रंगकर्म और नाटकों की दुनिया को लेकर ही चिंतित रहे. थिएटर ऑफ लाफ्टर, सामूहिकता, उत्सव धर्मिता को लेकर एक नया मुहावरा रच गये बंसी कौल।