सचिन तेंदुलकर पर भड़के राजद नेता शिवानंद तिवारी, बोले- सचिन तेंदुलकर को भारतरत्न देना ‘भारतरत्न’ का अपमान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 5फरवरी।
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सचिन तेंदुलकर पर भड़के हुए नजर आ रहे है। उन्होंने आज कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को ‘भारत रत्न’ देना गलत है। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर कई उत्पाादों के विज्ञापन करते हैं. तेंदुलकर कुछ दिन पहले भारत की संप्रभुता के साथ समझौता नहीं करने संबंधित एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने देश को एकजुट रहने की अपील की थी।

उन्होंने आगे कहा कि किसान गांव के हैं, उन्हें क्या मालूम कि ट्विटर पर क्या चल है. उन्हें ग्रेटा और रिहाना के बारे में क्या जानकारी? उनके खिलाफ में आपने सचिन तेंदुलकर को उतार दिया. ये तेंदुलकर भारत रत्न है. भारत रत्नधारी आदमी तरह-तरह के उत्पादों का विज्ञापन करते हैं, मॉडल बने हुए हैं. यह भारत रत्न का अपमान है, तेंदुलकर जैसे लोगों को भारत रत्न देना।

राजद नेता ने कहा कि जब तेंदुलकर को भारत रत्न दिया जाना था, तब भी मैंने विरोध किया था. इन लोगों से बयान दिलवाकर आप क्या चाहते हैं कि दुनिया आंख पर पट्टी बांध ले. ऐसा नहीं है।

दरअसल बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पॉप सिंगर रिहाना सहित कई विदेश में रहने वाले लोगों के किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्वीट किए थे। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनका विरोध करते हुए कहा था, भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.