समग्र समाचार सेवा नई दिल्ली ,1 जून : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने के फैसले से भारत के $4.56 अरब के निर्यात को गहरा झटका लग सकता है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यह कदम भारतीय उत्पादों को अमेरिकी बाजार में महंगा बना देगा, जिससे प्रतिस्पर्धा में बने रहना कठिन होगा।
यह नया टैरिफ 4 जून 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने 30 मई को घोषणा की कि राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए स्टील और एल्युमीनियम पर मौजूदा 25% टैरिफ को 50% किया जाएगा। यह फैसला अमेरिका के ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट, 1962 की धारा 232 के तहत लिया गया है।
GTRI के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत ने अमेरिका को $4.56 अरब मूल्य के स्टील, आयरन और एल्युमीनियम उत्पादों का निर्यात किया। इनमें $587.5 मिलियन का आयरन और स्टील, $3.1 अरब का स्टील से बने आर्टिकल्स, और $860 मिलियन का एल्युमीनियम शामिल है।
नई दरों से अमेरिकी बाजार में भारतीय निर्यातक कीमतों के मुकाबले पिछड़ सकते हैं। इसके अलावा, स्टील की अमेरिकी कीमतें $1,180 प्रति टन तक पहुंचने की आशंका है, जिससे ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों की लागत बढ़ेगी।
भारत ने इस मुद्दे पर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) को नोटिस जारी कर दिया है और आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
GTRI ने इस फैसले पर पर्यावरणीय चिंता भी जताई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन आर्थिक राष्ट्रवाद को पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर प्राथमिकता दे रहा है, जिससे अमेरिका की जलवायु प्रतिबद्धताओं पर सवाल खड़े होते हैं।