समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 2 फरवरी।
मुंबई के गोरेगांव में खुले मैदान में लगाए गए प्रभाष और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सेट पर भीषण आग लग गई। बता दें कि फिल्म की शूटिंग का आज पहला ही दिन था।
जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह सेट बांगुर नगर इलाके में इनऑर्बिट मॉल के पास तैयार किया गया है। आग शाम करीब 4:10 बजे लगी। आठ दमकल की गाड़ियां और छह पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के अभियान में जुटे हैं। दमकल अधिकारियों ने इसे मध्यम स्तर की आग घोषित किया।
बता दें कि कहा जा रहा है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 400 करोड़ रुपये का है। इस मेगा फिल्म का सेट मुंबई में गोरेगांव पश्चिम इलाके के बांगुर नगर में लगा हुआ है। इस सेट पर पिछले दो महीने से रिहर्सल और तैयारियां चल रही थीं।