शेयर बाजार में सुनामी! सेंसेक्स ने एक हफ्ते में लगाया 2900 अंकों का छलांग, निफ्टी ने 7 महीने बाद छुआ 25,000 का जादुई आंकड़ा!
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 मई । भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते जो तूफानी रफ्तार देखने को मिली, उसने निवेशकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। सेंसेक्स ने मात्र एक सप्ताह में करीब 2,900 अंकों की ज़बरदस्त छलांग लगाकर इतिहास रच दिया है, वहीं निफ्टी ने भी सात महीनों के लंबे इंतज़ार के बाद 25,000 के पार अपनी धमाकेदार वापसी दर्ज कराई है। यह तेजी न सिर्फ आर्थिक संकेतकों की मजबूती को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि भारत की अर्थव्यवस्था फिर से ऊंची उड़ान भरने को तैयार है।