तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पश्चिम बंगाल के डीजीपी बीरेंद्र और सुरक्षा सलाहकार भी थे सवार
समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 2 फरवरी।
उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही बागडोगरा जाने वाले विमान में केबिन से अचानक धुआं निकलने लगा जिसके कारण स्पाइसजेट के विमान को सोमवार शाम कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों में पश्चिम बंगाल के डीजीपी बीरेंद्र और सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ भी थे।
बता दें कि स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 275 को कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। उड़ान के कुछ ही समय बाद, केबिन से धुंआ निकलने लगा। खतरे को महसूस करते हुए, पायलट जल्द ही विमान को कलकत्ता हवाई अड्डे पर वापस लाए। जब केबिन क्रू ने पहली बार धुएं को देखा तो खतरे की आशंका महसूस की। त्वरित खबर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर या एटीसी को दी गई ।
पायलट ने पूरी घटना की सूचना एटीसी को दी। इसके बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी गई। स्पाइसजेट के विमान ने शाम 4.37 बजे हवाई अड्डे पर लैंडिंग किया। इसके बाद यात्रियों को उतारा गया। स्पाइसजेट ने कहा कि विमान में 69 यात्री सवार थे। सभी लोग सुरक्षित हैं। यात्रियों में पश्चिम बंगाल के डीजीपी बीरेंद्र और सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ थे।