त्रिपुरा में ड्रोन्स से होगी स्वच्छ पानी की आपूर्ति, HN टेक्नोवेशन्स और RNJ प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता
समग्र समाचार सेवा
अगरतला,19 मार्च। जल आपूर्ति के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए HN टेक्नोवेशन्स और RNJ प्राइवेट लिमिटेड ने एक ऐतिहासिक समझौता (MoU) किया है। इस समझौते के तहत त्रिपुरा में ड्रोन तकनीक के जरिए स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जाएगी। यह पहल उन दूर-दराज़ के इलाकों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जहां पारंपरिक जल आपूर्ति के साधन प्रभावी नहीं हैं।