“ये सनातन धर्म का मार्ग है…” – दिग्विजय सिंह के बयान पर यूजर्स बोले, महाकुंभ स्नान के बाद हो गया हृदय परिवर्तन!
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 फरवरी। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने सनातन धर्म को लेकर ऐसा कुछ कहा, जिससे सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया था, और इसके बाद उनके बयान में सनातन धर्म के प्रति बदला हुआ रुख देखने को मिला। उनके इस बयान पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि “महाकुंभ स्नान के बाद हृदय परिवर्तन हो गया!”