लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार का बड़ा कदम: डेढ़ साल बाद 2 डीएसपी समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,26 अक्टूबर। लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार ने लंबे इंतजार के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 डीएसपी सहित 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में डेढ़ साल के बाद उठाए गए इस कदम से प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई के संकेत मिलते हैं। यह इंटरव्यू तब विवादों में आया था, जब जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत कर कई गंभीर खुलासे किए थे। इस घटना से राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे थे, और तब से इसे लेकर कड़ी जांच की मांग की जा रही थी।