सी वोटर सर्वे का दावा, इस बार बंगाल में फिर से बनेंगी ममता सरकार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 19जनवरी।

बंगाल में अब विधानसभा चुनाव कुछ ही महिनों में होने वाला है, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयरियों शुरू कर दी है। इसके साथ ही बंगाल में सियासत भी तेज हो गई है। सभी पार्टियां एक दुसरे को लेकर बयानबाजी का कोई भी मौका जाने नहीं देते है। बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच भी घमासान छिड़ चुका है। इसी बीच सी वोटर ने बंगाल चुनावों की एक झलक के लिए ओपिनियन पोल जारी किया है। जिसके मुताबिक अभी तक की स्थिति में भाजपा 100 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, लेकिन प्रतीत होता है कि सरकार तो ममता की ही बनेंगी।

चुनाव से पहले सामने आए इस ओपिनियन पोल ने बताया है कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को इस बार 158 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। यानी जहां पिछली बार टीएमसी को 211 सीटें मिलीं थी, वहीं इस बार 53 सीटों का नुकसान हो सकता है। उधर जो भाजपा पिछले चुनावों में सिर्फ तीन सीटों पर सिमट गई थी, उसे इस बार 102 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी 99 सीटों का फायदा होता दिख रहा है। अब अगर वाममोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन की बात करें तो ये सिर्फ 30 सीटों तक ही सिमटता हुआ दिख रहा है। अन्य को 4 सीटों का अनुमान लगाया गया है।

वोट प्रतिशत के मामले में भी टीएमसी भाजपा से आगे जरूर नजर आ रही है, लेकिन इस बार भाजपा के वोट शेयर में जमकर इजाफा हुआ है। जिस भाजपा को पिछले चुनावों में महज 10.2 फीसद वोट मिले थे, वो इस बार 37.5 फीसद वोट प्रतिशत हासिल कर सकती है। वहीं टीएमसी का वोट प्रतिशत 2016 में जहां 44.9 फीसद था, इस बार के चुनावों में ये घटकर 43 फीसद हो सकता है। वहीं वाममोर्चा -कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी जमकर गिरावट देखी जा सकती है। ये 32 फीसद से घटकर 11.8 फीसद तक सिमट सकता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.