समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जनवरी।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आखिरकार अपनी एक्शन और एंटरटेन्टमेन्ट से भरपुर फिल्म धाकड़ की रिलीज का ऐलान कर दिया है, एक्ट्रेस ने एक दमदार फोटो शेयर करते हुए अपने फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये फिल्म इसी साल गांधी जयंति के मौके पर रिलीज होगी।
कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें कंगना हाथ में तलवार पकड़े हुए दिख रही हैं. इसमें उनके शरीर पर कई चोटे भी लगी हुई हैं और आस-पास कई लाशे पड़ी हुई हैं। बता दें इस फिल्म में कंगना रनौत जासूस का किरदार निभाएंगी।
कंगना ने फिल्म की रिलीज का ऐलान करते हुए लिखा, ‘वह निडर और तेजस्वी है, वह एजेंट अग्नि है, भारत की पहली महिला एक्शन थ्रिलर ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है’।
फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल भी मुख्य किरदार में दिखेंगे।