समग्र समाचार सेवा
जयपूर, 18जनवरी।
कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने नाइट कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा नहीं तो संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ सकती है।
निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है।
यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े।
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में Night Curfew समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है। हालांकि हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा, अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है. यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े।
बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 3,15,181 है. यहां कोरोना से अब तक 2,747 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 5,050 एक्टिव केस हैं और 3,07,384 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं