सिराज और शार्दुल की जादुई गेंदबाजी के सामने नतमस्तक हुआ ऑस्ट्रेलिया, दूसरी पारी में बनाए 294 रन..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
ब्रिस्बेन,18जनवरी।
ब्रिस्बेन टेस्ट में तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 294 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 327 रन की बढ़त हासिल की और भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बिना विकेट खोए 2-1 रन से आगे खेलना शुरु किया लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों सिराज और ठाकुर ने अपना जलवा बिखेरते हुए कंगारु टीम को 75.5 ओवर में 294 रन पर ऑलआउट कर उसे विशाल बढ़त लेने से रोक दिया। भारत को अब यह मुकाबला तथा सीरीज अपने नाम करने के लिए 328 रन की जरुरत है।

भारत की तरफ से सिराज ने 19.5 ओवर में 73 रन देकर पांच विकेट, ठाकुर ने 19 ओवर में 61 रन देकर चार विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 18 ओवर में 80 रन देकर एक विकेट लिया। टी नटराजन 14 ओवर में 41 रन जबकि नवदीप सैनी पांच ओवर में 32 रन देकर खाली हाथ रहे।

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की सेकेंड इनिंग को 300 रनों में समेटने में भारत को दो गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का बड़ा हाथ रहा। सिराज ने 5 विकेट लिए तो शार्दुल ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, दूसरी पारी में एक मात्र विकेट वाशिंगटन सुंदर के नाम रहा।

बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट में फिलहाल पूरे एक दिन का खेल बचा हुआ है। विकेट अभी भी बल्लेबाजी के माकूल है। ऐसे में यदि एक दो साझेदारी हुई और मौसम ने करवट नहीं ली तो भारत इतिहास रच सकता है। रहाणे ब्रिस्बेन की ऐतिहासिक जीत संग ऑस्ट्रेलिया फतह की ट्रॉफी उठाए हुए नजर आ सकते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.