शशि झा
नई दिल्ली,28 सितम्बर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में बंगाल में जनसांख्यिकी बदलाव का जिक्र करके राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनके इस बयान से बंगाल की राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है, और यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बन गया है। सोरेन के इस बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बंगाल जैसे संवेदनशील राज्य में जनसांख्यिकी बदलाव का मुद्दा हमेशा से ही राजनीतिक रूप से नाजुक रहा है, और सोरेन के इस बयान ने मानो बर्र के छत्ते में हाथ डाल दिया हो।