समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,27 सितम्बर। हाल ही में कर्नाटक सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्य में CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को राज्य सरकार की सहमति के बिना जांच करने की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला कई अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक सरकार द्वारा भी उठाया गया कदम है, जहां केंद्र सरकार द्वारा संचालित एजेंसियों की कार्यवाही को सीमित किया गया है। इससे पहले महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ जैसी राज्य सरकारों ने भी इसी तरह के कदम उठाए थे।