समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 जनवरी।
आज विनायक चतुर्थी है। हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुकर्थी मनाई जाती है। यह दिन भगवान गणेश का होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. चतुर्थी तिथि हर माह दो बार आती है. जो चतुर्थी तिथि अमावस्या के बाद आती है उसे विनायक चतुर्थी कहा जाता है. इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी के दिन कुछ खास उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय-
– गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को शतावरी चढ़ाते हैं तो इससे व्यक्ति की मानसिक शांति मिलती है।
– इस दिन भगवान गणेश को गेंदे के फूल चढ़ाने से घर का कलेश खत्म होता है.
– इस दिन भगवान गणेश को चौकोर चांदी का टुकड़ा चढ़ाया जाए तो घर में चल रहा संपत्ति को लेकर विवाह खत्म हो जाता है.
– इस दिन गणेश जी को 5 इलायची और 5 लौंग चढ़ाए जाने से जीवन में प्रेम बना रहता है. साथ ही प्रेम जीवन में सफलता भी प्राप्त होती है.
– आठ मुखी रुद्राक्ष विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को चढ़ाना चाहिए.