‘दिल की पुलिस’ और ‘दिल से सेवा’ का दावा करने वाली पुलिस दिल खोल कर रही उगाही, नशे के सौदागर बन गए पुलिस वाले
कनाट प्लेस में ठिया लगाना है तो 6 हजार रुपए मंथली पुलिस को दो। CBI ने हवलदार को गिरफ्तार किया।
मोबाइल फोन पर हुई बाचतीत भी रिकार्ड की। जिसके बाद हवलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पकडऩे की योजना बनाई गई। हवलदार अजीत के कहे अनुसार पंकज ने 12 जनवरी को रिश्वत के पच्चीस हजार रुपए दुकानदार लाला को दिए। सीबीआई ने हवलदार अजीत शर्मा, लाला और एक अन्य राकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।