समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जनवरी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम एक के बाद एक चोट से जूझ रही है, अब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए हैं। उपकप्तान रोहित शर्मा को सैनी का ओवर पूरा करना पड़ा।
नवदीप सैनी की कितनी गंभीर है इसे लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है. माना जा रहा है कि सैनी का हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है. 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे के नवदीप सैनी की गेंद पर मार्नस लाबुशाने का आसान कैच टपका दिया।
इसी गेंद पर नवदीप सैनी ने खिंचाव की शिकायत की. जिसके बाद टीम फिजियो मैदान में आए और सैनी को एक्सरजाइज करवाई. कुछ मिनट बाद वो उन्हें फील्ड से बाहर लेकर चले गए।
इसके बाद रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद डालकर नवदीप सैनी का ओवर पूरा किया। आईसीसी की तरफ से भी रोहित शर्मा की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट किया गया।