मध्य प्रदेश सरकार का मदरसों पर बड़ा फैसला: गैर-मुस्लिम छात्रों के लिए धार्मिक शिक्षा देने पर मान्यता रद्द होगी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,17अगस्त। मध्य प्रदेश में मदरसों को लेकर राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए मदरसों में पढ़ रहे छात्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी मदरसे में गैर-मुस्लिम छात्रों को धार्मिक शिक्षा दी जाती है, तो उस मदरसे की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।