सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली,16अगस्त। हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को सेंसेक्स 1000 अंक की तेजी के साथ 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 270 अंक की तेजी है और यह 24,420 के स्तर पर है।

बाजार सुबह 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला था, हालांकि बाद में इसमें 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। अब दोबारा से बाजार ऊपर आ गया है। आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी है।

बाजार के चढ़ने की 5 वजहें:

  • महंगाई का घटना: जुलाई में थोक महंगाई घटकर 2.04% पर आ गई है। जुलाई महीने में रिटेल महंगाई घटकर 3.54% पर आ गई है। ये 59 महीने का निचला स्तर है। महंगाई अब RBI के 2-4% के टारगेट के भीतर है।
  • अमेरिकी बाजार में तेजी: अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.39% बढ़कर 40,563 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 2.34% चढ़ा, ये 17,594 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 1.61% बढ़कर 5,543 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
  • एशियाई बाजार में तेजी: जापान के निक्केई में 2.92% की तेजी है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.73% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.092% की तेजी है। कोरिया के कोस्पी में भी 1.79% की तेजी देखने को मिल रही है।
  • गिरावट में खरीदारी: निफ्टी और सेंसेक्स के चढ़ने का एक कारण निचले स्तरों से खरीदारी है। अगस्त में दोनों इंडेक्स 2.5% से ज्यादा गिरे हैं। टाटा मोटर्स, विप्रो और HCL टेक जैसे शेयरों में आज खरीदारी दिखाई दे रही है।
  • घरेलू निवेशकों की खरीदारी: फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 14 अगस्त को ₹17,565 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹12,269 करोड़ के शेयर खरीदे। यानी, घरेलू निवेशक अभी भी खरीदारी कर रहे हैं।

    ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% चढ़कर 133 रुपए पर पहुंचा
    ओला इलेक्ट्रिक की बाइक्स लॉन्च होने के बाद आज उसके शेयर में 20% की तेजी है। ये 133 रुपए पर पहुंच गया है। ओला के शेयर को ब्रोकरेज फर्म HSBC से पहली बाय रेटिंग भी मिली है।

    ओला ने 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च की थी। कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट ‘संकल्प 2024’ में बाइक के 3 मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो पेश किया।

    ओला के शेयर का इश्यू प्राइस 76 रुपए था, तब से लेकर अभी तक ये शेयर करीब 75% बढ़ चुका है। HSBC ने बाय रेटिंग के साथ 140 रुपए का टारेगट दिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.