ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब..
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जुलाई। दिल्ली के बुराड़ी स्थित हिरनकी में केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर स्थापित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है. दो दिन पहले केदारनाथ धाम के तीर्थपुरोहित ने प्रतीकात्मक मंदिर के शिलान्यास का विरोध किया. इस बीच, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया है कि केदारनाथ में ‘सोना घोटाला’ हुआ है.
उन्होंने कहा कि केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब कर दिया गया, इसकी किसी को चिंता नहीं है. कोई इसकी जांच क्यों नहीं कर रहा? उन्होंने आगे कहा, वहां घोटाला करने के बाद अब राजधानी दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण कराया जाएगा, और यहां भी घोटाला होगा.
केदारनाथ धाम दिल्ली में बने ये हम नहीं होने देंगे
दिल्ली के बुराड़ी स्थित हिरनकी में ‘श्री केदारनाथ धाम’ के नाम से मंदिर स्थापित किए जाने को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर नहीं बनाया जा सकता. बारह ज्योतिर्लिंगों का स्थान तय किया गया है, क्यों जनता को भ्रम में डालना चाहते हो. भगवान के हजार नाम हैं, किसी भी नाम से स्थापना करके पूजा करिए, लेकिन केदारनाथ धाम दिल्ली में बनेगा, ये नहीं होने देंगे.
VIDEO | Swami Avimukteshwaranand Saraswati, Shankaracharya of Jyotirmath was at 'Matoshree' in Mumbai on request of Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray. Here's what he said interacting with the media.
"We follow Hindu religion. We believe in 'Punya' and 'Paap'. 'Vishwasghat'… pic.twitter.com/AZCJaDfHhi
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2024