बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी के कोविड-19 पॉज़िटिव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर।

बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी के कोविड-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से हडकंप मचा हुआ है। चिंता की बात यह है कि गौतम इस वक़्त लंदन में हैं, जहां से उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।

गौतम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेड पर लेटे नज़र आ रहे हैं। हालांकि, उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। इसके साथ गौतम ने लिखा- कोविड-19 निचोड़ लेता है। गौतम की फोटो पर फराह ख़ान ने हैरानी जतायी को श्रुति हासन ने ठीक होने की दुआ की।

बता दें कि गौतम गुलाटी ने बिग बॉस का सीज़न 8 जीता था। बिग बॉस 13 में भी गौतम गुलाटी स्पेशल टास्क करवाने गये थे। उनके साथ शहनाज़ गिल की अठखेलियों का दर्शकों ने ख़ूब लुत्फ़ उठाया था। 2020 में गौतम ने शहनाज़ गिल की शादी पर आधारित शो मुझसे शादी करोगे को होस्ट किया था। गौतम सलमान ख़ान की फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में भी एक अहम किरदार में दिखेंगे। प्रभुदेवा निर्देशित फ़िल्म 2021 में ईद पर रिलीज़ हो सकती है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.