पूर्णिया सीट विवाद पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, पप्पू यादव के दावे पर कही ये बात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29मार्च। बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट (Purnia Seat) राजद (RJD) के हिस्से में गई है. जिसपर विवाद होता दिख रहा है. कांग्रेस नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) लगातार इस सीट पर दावा करते आ रहे हैं. अब राजद के पास सीट जाने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है.

पूर्णिया सीट विवाद पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘ये हमारा विषय नहीं है. हमारी पार्टी का गठबंधन किसी व्यक्ति के साथ नहीं हुआ है दल के साथ हुआ है. कांग्रेस के साथ हमारा बहुत पहले से गठबंधन है. सीटों पर जनवरी से ही बातचीत चल रही है. सारी बातें उसी समय तय हो चुकी हैं.’

तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा?
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ‘हमने कई बार इस बात को दोहराया है कि बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. महागठबंधन में 5 पार्टियां हैं और सभी सीट का बंटवारा हो गया है. NDA में कई लोगों को तो सीट तक नहीं मिली. हम लोगों को गठबंधन मजबूत है और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.’

सीट बंटवारे में किसे कितनी सीटें?
इससे पहले दिन में महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में बिहार की 40 में से 26 सीटें राजद, 9 सीटों कांग्रेस, तीन सीटें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), एक-एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को मिली है.

राजद ने पूर्णिया सीट पर बीमा भारती को उतारा
पूर्णिया सीट राजद के पास गई जिसपर उन्होंने हाल ही में जनता दल (यूनाइटेड) से उसके खेमे में शामिल हुई बीमा भारती को टिकट देना तय किया है. पप्पू यादव भी लगातार इसी सीट से चुनाव लड़ने की बात कहते आ रहे हैं. सीट बंटवारे के बाद उन्होंने बड़ा ऐलान भी किया है.

पप्पू यादव ने किया ये दावा
पप्पू यादव ने सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया सीट पर अपना दावा बरकरार रखते हुए कहा कि पूर्णिया में कांग्रेस का ही झंडा स्थापित होगा. मेरा लक्ष्य है कि बिहार में कांग्रेस 40 सीटों पर जीत हासिल करे. मैं बिहार में महागठबंधन को मजबूत करने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले का स्वागत करता हूं.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.