समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 से एंट्री करने पर पंडाल गिर गया है. इसके नीचे कई लोगो के दबने की सूचना मिली है. ये पंडाल शादी के लिए पंडाल लगाया जा रहा था, उसी का स्ट्रक्चर गिर गया. जो लोग दब गए थे उनको निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया है. किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है.दिल्ली पुलिस के मुताबिक 8 लोग घायल हुए हैं.
करीब 25 से 30 लोग दब गए
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जो टेंट गिरा वह 30 बाय 60 फीट का था. यह शादी के लिए लगाया जा रहा था. लगाते वक्त एक तरफ का पंडाल गिरा फिर पूरा पंडाल गिर गया. करीब 25 से 30 लोग दब गए. सभी का इलाज सफदरजंग और एम्स में चल रहा है. फिलहाल कोई अंदर अभी नहीं फंसा है. किसी की मौत की खबर नही है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है.