समग्र समाचार सेवा
रांची, 21दिसंबर।
खुटी झारखंड पुलिस ने पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के उग्रवादी जीदन गुड़िया को मार गिराया है वह 15 लाख का इनामी उग्रवादी था और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरा स्थान रखता था। घटना सोमवार की सुबह के करीब 9.08 मिनट की है पुलिस ने एक एके-47 भी बरामद किया है!
जानकारी के मुताबिक पुलिस व सीआरपीएफ के जवान खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में अभियान पर थी मुरहू के कोयंगसार जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक उग्रवादी का शव बरामद किया जिसकी पहचान उग्रवादी जीदन गुड़िया के रुप में हुई है पुलिस ने से एक एके-47 राइफल भी बरामद किया है घटना के बाद पूरे इलाके की नाकेबंदी करके पुलिस सर्च अभियान चला रही है!