समग्र समाचार सेवा
एडिलेड, 19 दिसंबर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम दूसरी पारी में महज नौ विकेट खोकर 36 रन सकी. भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हो बैठे और वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य रखा है।
बता दें कि भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है। इससे पहले 46 साल पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 42 रन बनाकर आउट हो गई थी।
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारतीय बल्लेबाजों ने एक विकेट खोकर नौ रन बनाए थे। तीसरे दिन उम्मीद थी कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने उनकी एक भी नहीं चली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पांच और पैट कमिंस ने चार विकेट चटकाए।
आज सुबह भारतीय टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा जिन्हें पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे।