इंदौर में बकरी ने जन्मा अजीबोगरीब बच्चा, देखने में एलियन जैसा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 16दिसंबर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक परिवार के यहां एक बकरी ने अजीब से चेहरे वाले बच्चे को जन्म दिया है. चेहरा फिल्मों में दिखाए जाने वाले एलियन्स की तरह है. बकरी का बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है. वहीं, लोगों की भीड़ इस बच्चे की अजीबोगरीब सी शक्ल को देखने उमड़ रही है.

इंदौर के चंदन नगर में रहने वाले अनवर खान बकरी पालन का काम करते हैं. और इसके साथ ही मजदूरी करने भी जाते हैं. बुधवार सुबह जब खान की बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया तो उसमें एक मादा और एक नर बच्चा था. बकरी ने भी शुरू में तो अजीब शक्ल वाले बच्चे को देखकर प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन फिर उसे दुलार करने लगी. इस वाक्ये को सुनकर चंदन नगर के आसपास के लोग बकरी को देखने अनवर के घर पहुंचने लगे. अनवर ने बताया कि ज्यादा लोग पहुंचने से दिक्कत तो हो रही है लेकिन अच्छा भी लग रहा है कि इस बहाने वह फेमस हो रहा है.
परिवार ने बकरी का नाम रानी रखा
अनवर और उसके परिवार ने बकरी का नाम रानी रखा है. अनवर ने बताया कि बकरी मालवी नस्ल की है. वहीं लोग कह रहे हैं कि इस तरह से दिखने वाला बकरी का बच्चा संभवत मध्य प्रदेश में पहली बार देखा गया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.