फरार शूटर रोहित-नितिन फौजी पर 5-5 लाख रुपये के नगद इनाम की घोषणा, तलाश जारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8दिसंबर। राजस्थान में चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद के बीच मंगलवार 5 दिसंबर को करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मेहमान बनकर घर में आए दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी को गोली मारी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दोनों हत्यारों की पहचान कर ली गई है. इनमें एक शूटर मकराना का रोहित और दूसरा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी नितिन फौजी है. नितिन सेना का जवान है. उसी ने करणी सेना के अध्यक्ष के सिर में गोली मारी. अब दोनों फरार शूटर रोहित और नितिन फौजी पर 5-5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.

ADG क्राइम दिनेश एमएन ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का नगद इनाम घोषित किया है. यह इनाम शूटर्स को गिरफ्तार करने वाले, गिरफ्तार करवाने वाले या सही सूचना देने वाले को मिलेगा. पुलिस मुख्यालय के एडीजी क्राइम कार्यालय से ये ऑर्डर जारी किये गए हैं. मालूम हो कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या से राजस्थान के लोगों में उबाल है. सनसनीखेज तरीके से गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद राजस्थान में न सिर्फ आम लोग सहम गए हैं, बल्कि पुलिस महकमे में भी हड़कंप है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.