Operation Theater में 9 साल की बच्ची बजाती रही पियानो, डॉक्टरों ने की सफल ब्रेन सर्जरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
ग्वालियर, 13 दिसंबर

 न्यूरोलॉस्टि डॉ.सौरभ गुप्ता और ग्वालियर के बिड़ला हॉस्पिटल के सदस्ती बीआईएमआर के एनेस्थीसिया डॉक्टरों की टीम ने एक ऐसा काम किया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। खबर के मुताबिक सीनियर न्यूरोसर्जन डॉक्टर अभिषेक चौहान ने बच्ची का ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन में विशेषज्ञ डॉ. विनोद सेंगर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोरोना हॉस्पिटल के डॉक्टरों का दावा है कि उन्होंने 9 साल की बच्ची के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया। इस दौरान वह पियानो बजा रहे थी। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान बच्ची को बेहोश नहीं किया गया। डॉक्टरों ने बच्ची के सिर की हड्डी में छेद किया और ट्यूमर निकाल दिया। वहीं बच्ची को दर्द का अहसास तक नहीं हुआ।

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने कहा कि 9 साल की सौम्या ब्रेन ट्यूमर की गंभीर मरीज थी। साथ ही ब्रेन ट्यूमर होने के कारण मिर्गी के दौरे आते थे। ऑपरेशन नई पद्धति अवेक क्रेनियोटोमी (कपाल छेदन) से किया गया है। डॉक्टरों का दावा है कि ग्वालियर में यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन है। इसकी बकायदा फोटोग्राफी भी की गई।

डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की कम उम्र होने की वजह से ओपन सर्जरी जोखिम भरी थी। अगर कोई भी गड़बड़ी होती तो बच्ची के शरीर में लकवा मार सकता था। वहीं परिजन भी बच्ची को लेकर चिंतित थे। उन्होंने आगे बताया कि बच्ची के ऑपरेशन के वक्त भी डॉक्टर उससे बात करते रहे। साथ ही उससे पियानो बजाने के लिए कहा गया। इस तरह ट्यूमर को बिना ब्रेन को क्षति पहुचांए निकाल दिया गया। अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. बच्ची को जल्द ही डिस्चार्ज भी दे दिया जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.