मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- राहुल गांधी ने दी देश के लिए जान…तो बीजेपी ने जमकर ली चुटकी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21नवंबर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार (20 नवंबर) को राजीव गांधी का जिक्र करते हुए गलती से राहुल गांधी का नाम ले लिया. बीजेपी ने तुरंत ही कांग्रेस नेता की गलती पर चुटकी ली और उनका मज़ाक उड़ाया.

दरअसल, राजस्थान के अनूपगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘राहुल गांधी जैसे नेताओं ने इस देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी.’ हालांकि, इसके तुरंत बाद खड़गे ने कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं. मैंने गलती से कह दिया कि राहुल गांधी. राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी. कांग्रेस के पास ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी, जबकि बीजेपी के पास जान लेने वाले नेता हैं.’

BJP ने ली चुटकी
भाषण के दौरान जब उन्होंने ये गलती की तो किसी ने तुरंत उन्हें उनकी फिसली जुबान के बारे में सचेत किया और खड़गे ने खुद को सुधारा, लेकिन बीजेपी ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. बीजेपी ने इस भाषण के क्लिप को अपने एक्स अकाउंट पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया ‘ये कब हुआ’?

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान
पांच राज्‍यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच मिजोरम, छत्‍तीसगढ़ और मध्‍यप्रदेश में वोटिंग हो चुकी है. अब राजस्‍थान और तेलंगाना बचे हैं. राजस्‍थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. इसी कड़ी में तमाम दलों की बड़े नेता राज्य की जनता को साधने के लिए पहुंच रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.