राजस्थान में पीएम की रैली के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नागौर , 19नवंबर। राजस्थान के नागौर जिले में झुंझुनूं क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सभा को कवर करने जा रहे छह पुलिसकर्मियों की रविवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरअसल, NH58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करा दिया.

सड़क दुर्घटना में छह पुलिसकर्मी शहीद
जानकारी के अनुसार, हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल सुखराम और हैड कांस्टेबल सुखराम घायल हो गए है. घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव कब?
बता दें राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. वहीं पांच राज्‍यों में होने वाले चुनावों के परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे. 3 दिसंबर को सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी और कुछ ही समय में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. शाम तक ये पता चल जाएगा कि किस राज्‍य में किसकी सरकार बनेगी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.