समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है, राज्य में सीएम खुद हार रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ हर एक घर में गुस्सा है. कांग्रेस के नेता सिर्फ झूठी बात करते हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आएगी और नौजवान का हर सपना पूरा होगा.
पीएम ने आगे कहा दिल्ली के जो पत्रकार आते हैं वह मुझे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चुनाव हार रहे हैं. उन्होनें कहा कि कांग्रेस के पुराने नेता के साथ धोखा हुआ है. कांग्रेस की जब सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई साल का समझौता हुआ था. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बैठे सारे नेताओं को पैसे से खरीद लिया, अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का खेला है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लूट मची है, करोड़ों रुपए पकड़े गए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि इसमें से मुख्यमंत्री को कितना हिस्सा पहुंचा. साथ ही दिल्ली दरबार में कितना पहुंचाया जा रहा है. उन्होनें कहा कि जब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होती है तो तेजी से विकास होता है. बीजेपी जो वादे करती है उन्हें जल्द से जल्द पूरा भी करती है. और यही मोदी की गारंटी है.
पीएम मोदी ने कहा मैं आपके जीवन को आगे ले जाना चाहता हूं और कांग्रेस को मोदी की इसी बात से नफरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब मोदी की जाति से भी नफरत रही है. वह OBC समाज को गाली दे रही है. अदालत के कहने के बाद भी कांग्रेस माफी नहीं मांग रही है। कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है.