समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अक्टूबर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज पंजाब में हैं। अपने अमृतसर दौरे के दौरान उन्होंने अटारी सरहद पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया। इस तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट है। यहां सबसे अहम बात यह है कि यह तिरंगा पाकिस्तान के लाहौर तक ही नहीं उससे भी दूर तक दिखाई देगा। ध्वजस्तंभ को चार फुट ऊंचे चबूतरे पर स्थापित किया गया है और यह पाकिस्तानी ध्वज के सामने 18 फुट ऊंचा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल परियोजना की लागत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन करने से पहले नितिन गडकरी श्री हरिमंदिर साहिब गए और शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे और गांव हर्षा छीना के पास नेशनल हाईवे के कार्यों की समीक्षा की। नितिन गडकरी ने पंजाब में चल रहे हाईवे प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी ली। इस दाैरान गडकरी ने कहा कि भारत में काफी पानी है। आजादी के बाद भारत के हिस्से में तीन और पाकिस्तान के हिस्से में तीन नदियां आई थी, लेकिन आज तक भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान पहुंच रहा है। अगर वे पानी हम चैनलाइज कर लें तो हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान को भी पानी दे सकते हैं।