समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी है.मायावती की अगुवाई वाली बसपा 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनावों के लिए अभी तक 74 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि चौथी सूची में बसपा ने छतरपुर, शिवपुरी, सागर, रीवा, सिंगरौली, कटनी, जबलपुर, नर्मदापुरम, खंडवा, राजगढ़, रायसेन, खरगोन, धार, अलीराजपुर, देवास, इंदौर, झाबुआ, नीमच, रतलाम, उज्जैन और शाजापुर जिलों के तहत आने वाली विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं.बसपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में दो सीटें जीती थीं.हालांकि, बाद में उसका एक विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गया था.
बसपा की चौथी सूची में कुल 31 प्रत्याशियों के नाम हैं. इसमें छतरपुर के महाराजपुर सीट से महेश कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं शिवपुरी के कोलारस सीट से नवल सिंह धाकड़ को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि रीवा के देवतालाब से अमरनाथ पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है.
जबलपुर पश्चिम से बसपा ने दिनेश कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है.वहीं होशंगाबाद सीट से प्रदीप मांझी को प्रत्याशी चुना गया है. रायसेन की सांची सीट से सूरजपाल सिंह बसपा उम्मीदवार बनाए गए हैं.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 11 अगस्त को बसपा ने पहली सूची जारी की थी. बीएसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे विधानसभा क्षेत्रों में 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी.
बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा की सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इनमें चंबल से एक, बुंदेलखंड से दो और विंध्य क्षेत्र की चार सीटें शामलि हैं. उम्मीदवारों लिस्ट में एक दलित वर्ग से, तीन ब्राह्मण, दो पटेल और एक ठाकुर शामिल थे.