समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अक्टूबर। समाजवादी पार्टी विधायक विधायक अतुल प्रधान को दिल्ली में फिल्मी अंदाज में वीडियो बनवाना भारी पड़ गया है. नियम तोड़ने को लेकर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है.
जानें क्या था मामला ?
दरअसल, 8 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर गुर्जर समाज के एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उनके काफिले ने ट्रेफिक नियमों का जमकर उल्लंघन किया.
रविवार को प्रगति मैदान स्थित टनल में सपा नेता द्वारा गाड़ियों का काफिला निकालने का वीडियो वायरल किया था. इस वीडियो में अतुल प्रधान फिल्मी अंदाज में वीडियो बनवा रहे हैं. उसके बाद उस वीडियो को खुद अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया.
जंतर-मंतर, नई दिल्ली pic.twitter.com/njuMhpOSYc
— Atul Pradhan (@atulpradhansp) October 8, 2023
लेकिन इस वीडियो के आधार पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रैफिक के नियम तोड़ने के आरोप में विधायक को एक नोटिस भेजा गया है और इस मामले को लेकर उनसे जानकारी मांगी है. वीडियो में पुलिस की लाल-नीली बत्ती वाली कुछ गाड़ियां नजर आ रही हैं.
अतुल प्रधान, समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले कि सरधना सीट से विधायक हैं. उन्होंने छात्र राजनीति से सियासत में कदम रखा था. वे समाजवादी पार्टी की स्टूडेंट विंग के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. 2022 में उन्होंने बीजेपी के दिग्गज विधायक संगीत सोम को हराकर चुनाव जीता. इसके पहले अतुल को 2012 और 2017 के चुनावों में संगीत सिंह सोम के खिलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था. चुनावी इतिहास की बात करें तो सरधना में हमेशा BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत मिलती रही है.