समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ दी हैं।
प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया, “भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री @ramnathkovind जी को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ। उनके अनुकरणीय नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने एक अमिट छाप छोड़ी है। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा लोगों को प्रभावित करती है। उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Best wishes to former President Shri @ramnathkovind Ji on his birthday. His exemplary leadership and dedication to the nation have left an indelible mark. His wisdom and humility have always resonated with the people. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023
बता दें कि रामनाथ कोविन्द का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला (वर्तमान में कानपुर देहात जिला) की तहसील डेरापुर, कानपुर देहात के एक छोटे से गाँव परौंख में हुआ था। एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने भारत गणराज्य के 14वें राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी। वे 25 जुलाई 2017 को 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए। वे राज्यसभा सदस्य तथा बिहार राज्य के राज्यपाल रह चुके हैं।
कोविन्द का सम्बन्ध कोरी (कोली/कोरी) जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति, गुजरात में पिछड़ा जाति,केरल में पिछड़ा जाति कर्नाटक में पिछड़ा और महाराष्ट्र में पिछड़ा जाति मे आती है। वह 1977 से 1971 तक दिल्ली उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के वकील रहे।
कोविंद ‘भाजपा दलित मोर्चा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ‘अखिल भारतीय कोली समाज’ के अध्यक्ष भी रहे। वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्युरो के महामंत्री भी रहे।