समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 4 दिसंबर
कृषि बिलों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के दाैरान किसान नेता बलबीर सिंह राजोवाल की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें चेकअप के लिए गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि थकान महसूस होने एवं चक्कर आने के बाद राजेवाल को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में लाया गया। राजेवाल उन अग्रणी किसान नेताओं में शुमार हैं जोकि इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजेवाल की पहले बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है।
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दोबारा किसान नेताओं से फोन पर बात की। उन्होंने दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर मौजूद कुछ किसानों को कॉल कर फोन पर बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। ममता ने एकजुटता दिखाते हुए किसानों की उस मांग से सहमति जताई जिसके तहत वो तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उधर, किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। इससे डीएनडी बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतारें लगी हैं। नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर करीब 4 किलोमीटर से भी लंबा जाम लगा हुआ है। लोगों को दिल्ली जाने में परेशानी हो रही है।