गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा सरकार के साथ वामपंथी उग्रवाद और आपदा प्रबंधन पर करेंगे समीक्षा बैठक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5अगस्त।गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर में कई कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे। वे कल देर रात भुवनेश्‍वर पहुंचे। अमित शाह ओडिशा सरकार के साथ वामपंथी उग्रवाद और आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक भी इन बैठकों में उपस्थित रहेंगे। गृह मंत्री ओडिशा में भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। बाद में, वे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के नवनियुक्‍त अधिकारियों के साथ बैठक में अगले वर्ष लोक सभा चुनाव और राज्‍य विधानसभा चुनाव की तैयारियों की चर्चा करेंगे। अमित शाह केन्‍द्र की मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धि जन-जन तक पहुंचाने के तौर-तरीकों पर भी पार्टी अधिकारियों को सम्‍बोधित करेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.