उमेश पाल हत्याकांड मामला:अतीक अहमद के वकील को साजिश रचने-शूटरों की मदद करने का आरोपी बनाया गया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 जुलाई।उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंगस्टेर अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों का केस लड़ने वाले वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विजय मिश्रा को शनिवार रात लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान वकील विजय मिश्र और दोस्त साथ बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे.

गौरतलब है कि विजय मिश्रा अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद के अलावा अतीक के बेटे अली समेत परिवार के कई सदस्यों का केस लड़ रहा है. करीब दो महीने पहले विजय मिश्रा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें विजय मिश्रा एक शख्स को अतीक और अशरफ के नाम पर धमकी दे रहा था. इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और उसके खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था.

पुलिस कई दिनों से विजय मिश्रा की तलाश में थी. इसी के चलते कुछ दिनों पहले प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ से मदद मांगी थी जिसके बाद विजय मिश्रा सही लोकेशन मिलने पर उसे पकड़ लिया गया. उमेश पाल हत्याकांड मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में कसम खाई थी कि वह राज्य में माफियागिरी को नष्ट कर देंगे. उसके बाद ही इस मामले में पहले अतीक अहमद की गिरफ्तारी हुई थी और बाद में इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.