समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,27 जून। प्रदेश में मॉनसून के आगमन के साथ ही व्यापक वर्षा का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी संभागों के जिलों में बारिश दर्ज की गई है।। बैतूल में 12, जावरा, बमौरी, पाली, पठारी में 9-9, पिपरिया, नौरोजाबाद, गाडरवारा में 8-8 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कई अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। डिंडौरी में 2 दिनों से हो रही अच्छी बारिश के चलते किसानों ने धान और सोयाबीन की बुवाई शुरू कर दी है।
