केंद्र ने बारिश और बाढ़ से प्रभावित असम को हर संभव मदद का दिया भरोसा, गृहमंत्री ने कहा हालात से निपटने के लिए पर्याप्त बल तैयार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून।गृह मंत्री अमित शाह ने असम में भारी वर्षा के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पर चिंता प्रकट की है और पीड़ितों को पूरा सहयोग देने की बात कही है। शाह ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को केन्द्र सरकार से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों को तैनात किया गया है जो राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल को तैयार रखा गया है।