बिना परमिशन किया ये काम तो आप पर होगा लीगल एक्शन- SBI
Without permission, this work will be legal action on you - SBI
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20नवंबर।
SBIने देश की जनता को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि अगर आप किसी भी रजिस्टर्ड ब्रांड का नाम या फिर LOGO का बिना परमिशन के इस्तेमाल करते हैं तो यह दंडनीय अपराध है और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कई बार लोग अपना छोटा बिजनेस या फिर कोई भी काम शुरू करते हैं तो किसी फेमस ब्रांड का नाम या फिर LOGO का इस्तेमाल कर लेते हैं। इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अलर्ट जारी करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे अधिकारियों ने कई खातों पर ध्यान दिया है जिसमें पाया गया है कि कई लगो फेमस ब्रांड के नाम या फिर LOGO का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह पूरी तरह से दंडनीय अपराध है। इसके अलावा SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि हमारे ग्राहकों को फेक ई मेल्स भेजे जा रहे हैं। इन ई मेल से SBI का संबंध नहीं है। ऐसे में ई मेल को खोलने से बचने चाहिए। SBI ने एक ट्वीट में कहा, “बैंक ग्राहकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश के बहकावे में न आएं।”