जयराम ठाकुर ने एक साथ मांगी धर्मशाला और देहरा की डीपीआर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कांगड़ा, 18नवंबर।
डाडासीबा के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय पर सरकार का रूख स्पष्ट किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा इस मामले में हमसे जो बना, वह किया है। जमीन क्लीयरेंस का मुद्दा था, केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर से मिले। जहां तक धर्मशाला व देहरा में केंद्रीय विवि खोलने का विषय है। यह इस दौर से पहले का विषय है। धर्मशाला व देहरा की डीपीआर एक साथ मांगी गई है, जो सर्वे राज्य सरकार ने करने थे, वह कर दिए हैं। देहरा की जमीन को कृषि विवि के नाम होना है उसके लिए विभाग को निर्देश दिए हैं कि जल्दी प्रक्रि या पूरी करें, ताकि देहरा में इसका काम जल्दी शुरू किया जा सके। अब लंबा समय नहीं लगेगा। कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टेंडर प्रक्रि या व कार्य तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

डाडासीबा को दी कोरोड़ों की सौगातें
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज डाडासीबा के दौरे पर पहुंचे। यहां उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्नी अनुराग ठाकुर भी कार्यक्र म में पहुंचे। मुख्यमंत्नी ने इस दौरान डाडासीबा को कोरोड़ों की सौगातें दीं। उन्होंने डाडासीबा स्वास्थ्य संस्थान लेवल-3 का उद्घाटन किया और संयुक्त कार्यालय भवन डाडासीबा और 50 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखी। इसके उपरांत मुख्यमंत्नी कोटला बेहड पहुंचे, जहां दुर्गेण-भाली, पक्का टियाला-पपलोथर, काहनपुर नगोह करांत सडकों के उन्नयन के कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा वे गुम्मी खड्ड पर बने पुल, कोटला खड्ड पर बने पुलों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री इसके अलावा रक्कड़ फार्मेसी कॉलेज के भवन तथा पशु औषधालय कोटला बेहड की आधारशिला रखी। गमरूर, बरनेल और बोहाला गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी। इसके अलावा पेयजल योजनाओं कस्बा कोटला, संसारपुर टैरेस, डुक्की कस्बा, नंगल बस्सी पटटी तहसील जसवां के उन्नयन कार्य और उठाऊ पेयजल योजना भलवान के एक्सटेंशन के कार्य की आधारशिला रखी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.