समग्र समाचार सेवा
अलीगढ़, 17नवंबर।
अलीगढ़ में आज थाना लोधा क्षेत्र के मूसेपुर निवासी 35 वर्षीय पशुओं के डॉक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के मूसेपुर गॉव निवासी 35 वर्षीय बसंत इलाके में पशुओं के डॉक्टर हैं। सोमवार की रात किसी एक व्यक्ति के फोन आने पर घर से चले गये मगर रात को घर वापस नहीं लौटे। जब देर रात फोन पर परिवार को गांव सहरोई में किसी पशु का इलाज करने की बात बताई। मंगलवार सुबह लागभग पांच बजे गांव के दूधिया दूध लेकर शहर की ओर जा रहे थे तभी जिरोली रोड पर डॉक्टर मृत अवस्था में पड़े थे। वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी सूचना पर ग्रामीण और परिजन घटना स्थल पहुंचे और शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।