समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 17नवंबर।
पंजाब में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार डीजल टैंकर से जाकर टकरा गई. इसके बाद अचानक से गाड़ी में आग लग गई और इस हादसे में एक डॉक्टर सहित 5 लोगों की मौत हो गई. इस बाबत पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद इंधन के रिसाव के कारण आग लग गई थी।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक डॉक्टर भी था. डीजल टैंकर से इंधन के रिसाव के कारण कार में आग लग गई. आग लगने के बाद समय पर दरवाजा न खुल सका इस कारण कार सवार लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि कार सवार लोग एक शादी के रिसेप्शन से लौट रहे थे. लेकिन मोगा शहर से लौटते वक्त संगरुर-सुनाम सड़क पर यह हादसा हुआ. शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।