-
फतेहगढ़ साहिब के खानपुर क्षेत्र में रेलवे लाइन पर देर रात धमाका
-
धमाके के समय गुजर रही थी मालगाड़ी, चालक को आई चोट
-
गणतंत्र दिवस से पहले घटना से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
-
जांच एजेंसियाँ आतंकी साज़िश के पहलू से कर रहीं हैं पड़ताल
समग्र समाचार सेवा
फतेहगढ़ साहिब, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब के फतेहगढ़ साहिब ज़िले में रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। खानपुर क्षेत्र के पास देर रात उस समय धमाका हुआ, जब एक मालगाड़ी रेलवे लाइन से गुजर रही थी। घटना में मालगाड़ी का चालक घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मालगाड़ी गुजरते समय हुआ धमाका
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे जैसे ही मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटक के नज़दीक पहुँचा, तभी ज़ोरदार धमाका हो गया। धमाके से रेलवे लाइन का लगभग 12 फ़ीट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
चालक घायल, अस्पताल में इलाज
धमाके की चपेट में आने से मालगाड़ी चालक के गाल पर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रेलवे प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर तुरंत पहुँचीं।
सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट मोड पर
गणतंत्र दिवस से पहले हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे ट्रैक की गहन जाँच की गई और करीब 14 घंटे बाद ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई।
पुलिस का बयान
रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि रात 9 बजकर 50 मिनट पर यह धमाका हुआ। उन्होंने कहा कि धमाका सीमित स्तर का था और इंजन या ट्रैक को गंभीर क्षति नहीं हुई है। पुलिस वैज्ञानिक तरीक़े से मामले की जाँच कर रही है और अन्य जाँच एजेंसियों से भी समन्वय बना हुआ है।
आतंकी साज़िश के संकेत
ख़ुफ़िया सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में पंजाब में रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की आशंका जताई गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर ख़ालसा इंटरनेशनल से जुड़े मॉड्यूल सक्रिय थे। हाल ही में 2.5 किलो विस्फोटक सामग्री की बरामदगी ने इस आशंका को और मज़बूत किया है।