पीएम मोदी ने 61 हजार से अधिक युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, रोजगार मेले में नई शुरुआत
18वें रोजगार मेले में 61 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी, पीएम मोदी बोले, यह नेशन बिल्डिंग का निमंत्रण
-
18वें रोजगार मेले के तहत विभिन्न विभागों में की गईं नियुक्तियाँ
-
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने लाभार्थियों को किया संबोधित
-
8 हजार से अधिक बेटियों को मिले नियुक्ति पत्र
-
टेक्नोलॉजी और स्किल अपग्रेडेशन पर दिया जोर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले के तहत सरकारी नौकरियों के 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र युवाओं को सौंपे। यह नियुक्तियाँ 18वें रोजगार मेले के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों और संगठनों में की जा रही हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित किया।
नेशन बिल्डिंग का इनविटेशन लेटर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन देश के 61 हजार से अधिक युवाओं के लिए जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ये नियुक्ति पत्र केवल नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आमंत्रण पत्र हैं। यह विकसित भारत के निर्माण को गति देने का संकल्प भी है।
नई बसंत, नई शुरुआत
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 का आरंभ युवाओं के जीवन में नई खुशियों का संदेश लेकर आया है। बसंत पंचमी के ठीक बाद यह अवसर युवाओं के लिए नई ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह समय संविधान के प्रति दायित्वों को समझने और निभाने का भी है, विशेष रूप से जब देश गणतंत्र के महापर्व को मना रहा है।
तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी का दौर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदलती टेक्नोलॉजी के साथ देश की आवश्यकताएँ और प्राथमिकताएँ भी बदल रही हैं। ऐसे में युवाओं को स्वयं को लगातार अपग्रेड करते रहना होगा। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ सरकारी कर्मचारी आई-गॉट प्लेटफ़ॉर्म से जुड़कर स्वयं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने “नागरिक देवो भव:” को सभी के लिए मंत्र बताया।
रिफॉर्म एक्सप्रेस पर भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज रिफॉर्म एक्सप्रेस पर आगे बढ़ रहा है, जिसका उद्देश्य जीवन और कारोबार को आसान बनाना है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 8 हजार से अधिक बेटियों को भी नियुक्ति पत्र मिले हैं। बीते 11 वर्षों में वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी लगभग दोगुनी हुई है।
युवाओं के लिए वैश्विक अवसर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार कई देशों के साथ ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट कर रही है, जिससे युवाओं के लिए नए अवसर सृजित हो रहे हैं। डिजिटल मीडिया सहित अनेक क्षेत्रों में भारत तेजी से वैश्विक केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की क्रिएटर इकोनॉमी भी तीव्र गति से विस्तार कर रही है।